A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिए काउंटडाउन शुरु, नतीजे देखने में ना करें ये गलती

UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिए काउंटडाउन शुरु, नतीजे देखने में ना करें ये गलती

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट UP board result 2019 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) आज 27 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे जारी कर देगा।

UP board result 2019- India TV Hindi UP board result 2019

यूपी बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आप अपना परीक्षा परिणाम हालांकि कई वेबसाइट पर देख सकते है, पर आप अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in/ पर जरुर देखें क्योंकि अन्य वेबसाइट का पर उपलब्ध डेटा में गड़बड़ी भी हो सकती है। छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in/, www.upresults.nic.in, https://results.gov.in/nicresults/index.aspx, http://upmspresults.up.nic.in/, http://www.indiaresults.com/select-state.htm पर जाकर चेक कर सकेंगे। यूपी बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट चेक एसएमएस के द्वारा भी मिल जाएगा।

  • यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं क्लास के नतीजे घोषित।
  • दसवीं क्लास में  80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए।
  • बारहवीं क्लास में  70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स को मिली कामयाबी।
  • दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे। 
  • दसवीं क्लास में 83.98  फीसदी लड़कियां और 76.66  प्रतिशत लड़कों को मिली कामयाबी।
  • बारहवीं क्लास में  76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़के पास।
  • इस बार 58 लाख 6 हजार छात्रों ने किया था परीक्षा के लिए आवेदन।
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में 10वीं में टॉप करने वाले टॉप 10 परीक्षार्थियों की पूरी लिस्ट ये रही

Top 10 Candidate List

UP Board 10th Result SMS द्वारा ऐसे करें चैक

10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको UP10 लिखना होगा और इसे 56263 पर भेज देना होगा। इसके बाद आपको एसएमएस द्वारा भी परिणाम  मिल जाएगा।

री-इवेल्युएशन कराने का यह है तरिका

इसके अलावा अगर उम्मीदवारों को परीक्षा का री इवेल्युएशन करना है तो 500 रुपए का भुगतान करके उसे कराया जा सकेगा। UPMSP ने पिछले साल यानि 2018 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को जारी किया था। UPMSP के मुताबिक 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थें। 10वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 8,354 सेंटरों पर आयोजित की गई थी।

कुल 3.20 करोड़ आंसरशीट का किया गया मूल्यांकन

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने 28 फरवरी से 10वीं और 2 मार्च से 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू की थी। इन परीक्षाओं के बाद कुल 3.20 करोड़ आंसरशीट का मूल्यांकन किया गया है इसमें 1.90 करोड़ दसवीं और 1.30 करोड़ 12वीं कक्षा की आंसर शीट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड के 79,064 टीचर्स को 10वीं कक्षा और 45,732 टीचर्स को 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नियुक्त किया गया था। बता दें कि आंसर शीट का मूल्यांकन करने की अंतिम तारीख 23 मार्च 2019 थी लेकिन इसे बढ़ाकर सोमवार 25 मार्च कर दिया गया था। 25 मार्च तक सभी आंसर शीट का मूल्यांकन हो गया था।

Latest Education News