A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UPPSC PCS Mains 2018 results: यूपीपीएससी ने जारी किया मेन्स का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

UPPSC PCS Mains 2018 results: यूपीपीएससी ने जारी किया मेन्स का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। पीसीएस 2018 में 988 पद हैं, इनमें से चार पद ऐसे हैं, जिनके लिए इंटरव्यू नहीं होना है।

<p>UPPSC PCS Mains 2018 results</p>- India TV Hindi Image Source : PTI UPPSC PCS Mains 2018 results

UPPSC PCS Mains 2018 results:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया। पीसीएस 2018 में 988 पद हैं, इनमें से चार पद ऐसे हैं, जिनके लिए इंटरव्यू नहीं होना है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों की भर्ती निकाली है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2018 में आयोजित किया। इसमें करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए. प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 30 मार्च 2019 को घोषित किया गया था. 988 पदों के लिए 19096 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1. यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाएं
2. होमपेज पर साइड में यह लिंक मिलेगा-LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW IN COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (GEN.RECTT.) EXAM-2018
3. पीडीएफ फाइल खुलेगी। उसमें कंट्रोल F की का इस्तेमाल करके अपना रोल नंबर सर्च करें

आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कटऑफ अंक आदि की सूचनाएं अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद दी जाएंगी। सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाहर की जिन महिला अभ्यर्थियों को पांच अक्तूबर 2005 को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था, उन महिला अभ्यर्थियों के परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योजित विशेष अपील में पारित अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगे

 

Latest Education News