A
Hindi News एजुकेशन रिजल्ट्स UP Board Results 2019: जानिए कब आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, पढ़िए पूरी जानकारी

UP Board Results 2019: जानिए कब आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, पढ़िए पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) इस बार दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम समय से पहले जारी करेगा।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019, UP Board Result 2019 12th-10th April 2019, जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल- India TV Hindi यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019: UP Board Result 2019 12th-10th April 2019, जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पढ़ें पूरी डीटेल

UP Board 10th Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) इस बार दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम समय से पहले जारी करेगा। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार हो रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद (UPMSP) की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि अप्रैल के आखिर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 

हालांकि, उन्होंने परिणाम जारी होने की तारीख का खुलासा नहीं किया। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि UP Board की 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि UPMSP ने पिछले साल यानि 2018 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को जारी किया था। इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड इस बार भी 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी करेगा।

UPMSP के मुताबिक 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थें। 10वीं की परीक्षा 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच 8,354 सेंटरों पर आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड प्रशासन की सख्ती की वजह से लगभग लाखों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी थी।

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल न होने पाए इसके लिए प्रशासन ने लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरों और वॉयस रिकॉर्डर इंस्टॉल किया था। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद वीडियो क्रॉफ्रेंसिंग के जरिए एग्जाम सेंटरों की जानकारी ले रहे थे। बता दें कि UP बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Latest Education News