A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी SARKARI NAUKARI: अगर मैथ्स में हैं कमजोर तब भी बन सकते हैं अफसर, जल्‍द भरें ये 5 फॉर्म

SARKARI NAUKARI: अगर मैथ्स में हैं कमजोर तब भी बन सकते हैं अफसर, जल्‍द भरें ये 5 फॉर्म

अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते हैं और मैथ्स में अच्छी कमांड नहीं हैैै फिर भी आपके पास सरकारी अधिकारी बनने के बड़े मौके हैं।

<p>GOVERNMENT JOBS THAT DOESN’T REQUIRE MATHS TO...- India TV Hindi GOVERNMENT JOBS THAT DOESN’T REQUIRE MATHS TO QUALIFY

SARKARI  NAUKARI: अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने की चाह रखते हैं और मैथ्स में अच्छी कमांड नहीं हैैै फिर भी आपके पास सरकारी अधिकारी बनने के बड़े मौके हैं।आज हम सरकारी नौकरियों की एक संक्षिप्त सूची प्रदान कर रहें हैं जिसके लिए मैथ्स में महारत होने की आवश्यकता नहीं है। सरकारी परीक्षाओं में मैथ्स को नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल है, इसलिए उन परीक्षाओं की हम यहां बात करते हैं, जिनमें मैथ्स का बहुत कम महत्व है और ये फॉर्म भर कर आप एक अच्छी सरकारी नौकरी आसानी  से पा सकते हैं।

ये हैं सरकारी नौकरियों की सूची जिनके फॉर्म भरने के लिए मैथ्स की आवश्यकता नहीं है।

1. सिविल सर्विसेज  परीक्षा:
हां, आपने सही पढ़ा क्‍योंकि आपको IAS, IPS या ऐसी कोई भी सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करनेे के लिए गणित में महारत हासिल करने की आवश्यकता नहीं है। UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा में मैथ्स केवल क्वालिफाइंग केे लिए  होता है। ध्‍यान रखें कि मैथ्‍स और रीजनिंग सिर्फ प्रिलिम्‍स परीक्षा के सिलेबस में शामिल है। मेन्‍स परीक्षा में मैथ्‍स अनिवार्य नहीं होता है। 

2. स्‍टेट पब्लिक सर्विस कमिशन (स्टेट पीसीएस):
यह परीक्षा भारत के लगभग हर राज्य द्वारा आयोजित की जाती है और क्‍लास वन अधिकारी स्तर की यह भर्ती लगभग आईएएस परीक्षाओं के बराबर होती है और राज्य PSC परीक्षाओं के लिए शैक्षिणिक योग्‍यता आईएएस परीक्षा के समान होती है। केंद्रीय / राज्य सिविल सेवा की प्रिलिम्‍स परीक्षा के लिए आपको केवल इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थशास्त्र, कला और संस्कृति आदि को अच्छी तरह से पढ़ने की आवश्यकता है, मैथ्‍स यहां पर सिर्फ क्वालिफाइंग के लिए होती है। 

3. यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट  (CAPF):
यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा (UPSC CAPF) में  मैथ्स केवल क्वालिफाइंग के लिए होता है।  ध्‍यान रखें कि मैथ्‍स और रीजनिंग सिर्फ प्रिलिम्‍स परीक्षा के सिलेबस में शामिल है। उसके बाद मेन्स परीक्षा के लिए मैथ्स पढ़ने की जरूरत नहींं है। 

4 कंबाइन  डिफेंस  सर्विसेज:
यह परीक्षा काफी दिलचस्प है। आम तौर पर वायु सेना या नौ सेना के लिए मैथ्‍स एक अनिवार्य विषय होता है। लेकिन यदि आप सीडीएस परीक्षा में बैठ रहे हैं तो आप सिर्फ सामान्य गणित और रीजनिंग की पढ़ाई कर परीक्षा पास कर सकते हैं। ओटीए (अधिकारियों के प्रशिक्षण अकादमी) के लिए कोई गणित का पेपर नहीं है। यहां जनरल नॉलेज और इंग्‍लिश से जुड़े प्रश्‍न पूछे जाते हैं। जनरल नॉलेज में मैथ्‍स और री‍जनिंग एक छोटा हिस्‍सा होता है। यदि आपका गणित कमजोर है तो केवल ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) के लिए आवेदन करें।

5. SSC CPO (CAPF):

यह परीक्षा एसएससी द्वारा आयोजित की जाती है और भारत में प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा के माध्यम से अर्धसैनिक बलों के उप निरीक्षकों की भर्ती की जाती है। मैथ्स केवल प्रीलिम्स परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, SSC CGL के विपरीत mains परीक्षा में कोई गणित का पेपर नहीं होता है। साथ ही मैथ्स सेक्शन में पास होने के लिए कोई सेक्शनल कट ऑफ नहीं है।

Latest Education News