A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी HPSSSB recruitment 2020: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई

HPSSSB recruitment 2020: सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे करें अप्लाई

सरकार नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है।

<p>hpsssb recruitment 2020</p>- India TV Hindi hpsssb recruitment 2020

HPSSSB recruitment 2020: सरकार नौकरी की तलाश कर रहे  युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। दरअसल  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने टीचर, स्टेनोग्राफर, सब-इन्स्पेक्टर, सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 943 पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस नौकरी के लिए योग्य और इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in  पर जाकर 03 अप्रैल 2020 (रात 12 बजे से पहेल) आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद - 943

  • टीजीटी (मेडिकल) -136
  •  टीजीटी (गैर-चिकित्सा) -144
  •  टीजीटी (आर्ट्स) - 307 
  • जूनियर अधिकारी (आईटी) - 132 
  • जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर - 102 
  • जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर -05 
  • पर्यवेक्षक को पुन: कार्य निरीक्षक के रूप में नामित किया गया - 02
  •  मत्स्य पालन उपनिरीक्षक - 01
  •  फार्मासिस्ट (एलोपैथी) -19 
  • प्रयोगशाला सहायक - 11
  •  रेडियोग्राफर (एलोपैथी) - 80 
  • जूनियर तकनीशियन - 07 
  • सहायक प्रोग्रामर - 01
  •  पर्यवेक्षक - 01 
  • सहायक (लेखा) -03 
  • संचालक - 05 
  • कंप्यूटर सहायक -10
  •  स्टेनो-टाइपिस्ट - 32
  • जूनियर अधिकारी (पर्यवेक्षी प्रशिक्षु-पी एंड ए) - 05 
  • जूनियर अधिकारी (पर्यवेक्षी प्रशिक्षु-एफ एंड ए) - 06
  •  जूनियर ड्राफ्ट्समैन (आर्क) - 01 
  • जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल) - 01 
  • कार्यशाला प्रशिक्षक (विद्युत) - 03
  •  छात्रावास अधीक्षक -04

एचपीएसएससी भर्ती 2020 शैक्षिक योग्यता:   
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से टीईटी के साथ 10 + 2 / BE / B.Tech / M.Sc / MCA / BA / B.Com / M.Com पास होना चाहिए। ।

आवोदन कैसे करें
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.hpsssb.hp.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

 

Latest Education News