A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी IBPS ने निकाली बंपर भर्तियां, ऑफिस असिस्टेंट से लेकर ऑफिसर तक की वैकेंसी

IBPS ने निकाली बंपर भर्तियां, ऑफिस असिस्टेंट से लेकर ऑफिसर तक की वैकेंसी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने ग्रुप A ऑफिसर स्केल I, II , III और ग्रुप B ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

<p>IBPS ने निकाली बंपर...- India TV Hindi Image Source : FILE IBPS ने निकाली बंपर भर्तियां, ऑफिस असिस्टेंट से लेकर ऑफिसर तक की वैकेंसी

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने ग्रुप A ऑफिसर स्केल I, II , III और ग्रुप B ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रुप A और ग्रुप B में 9600 से ज्यादा भर्तियां निकाली गई हैं। ये भर्तियां देश के 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए हैं। 

इनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई है। इसकी फीस ऑनलाइन ही जमा होगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक, सितंबर/अक्टूबर में ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम आयोजित होंगे, जिसके एडमिट कार्ड अगस्त में जारी किए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट इसी साल अक्टूबर में आएगा। 

आयु सीमा
  1. ऑफिसर स्केल- III (सीनियर मैनेजर )-  21 से 40 साल 
  2. ऑफिसर स्केल- II (मैनेजर)- 21 से 32 साल
  3. ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) - 18 से 30 साल 
  4. ऑफिस असिस्टेंट- 18 से 28 साल
आयुसीमा में छूट
  1. एससी/एसटी वर्ग के लिए 5 साल 
  2. ओबीसी के लिए 3 साल
  3. दिव्यांग के लिए 10 साल
शैक्षणिक योग्यता 
  1. ऑफिस असिस्टेंट के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन और कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी जरूरी है।
  2. ऑफिसर स्केल- I के लिए भी किसी भी विषय से ग्रेजुएशन और कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी जरूरी है।
  3. ऑफिस स्केल- II के लिए संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन जरूरी है।
  4. ऑफिस स्केल- III के लिए कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री 

आवेदन शुल्क

ऑफिसर (I, II & III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), दोनों के लिए SC/ST/PWBD वर्ग की 175 रुपये फीस है जबकि अन्य सभी के लिए 850 रुपये फीस है। 

कैसे करें आवेदन 

इसके लिए www.ibps.in पर जाकर आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को अपना फोटोग्राफ, सिग्नेचर, लेफ्ट थंब इंप्रेशन और हाथ से लिखा डिक्लेयरेशन स्कैन कर अपलोड करना होगा।

Latest Education News