A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी LIC Assistant Prelims Result 2019: जानिए कब घोषित होगा एलआईसी असिस्टेंट प्रिलिम्स परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक

LIC Assistant Prelims Result 2019: जानिए कब घोषित होगा एलआईसी असिस्टेंट प्रिलिम्स परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक

एलआईसी असिस्टेंट प्रिलिम्स परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार इस सप्ताह समाप्त हो सकता है।

<p>LIC Assistant Prelims Result 2019</p>- India TV Hindi LIC Assistant Prelims Result 2019

LIC Assistant Prelims Result 2019: एलआईसी असिस्टेंट प्रिलिम्स परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों  के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एलआईसी असिस्टेंट प्रिलिम्स परीक्षा के नतीजे इस हफ्ते घोषित हो सकते हैं। कॉरपोरेशन आफ इंडिया, LIC जल्द ही असिस्टेंट प्रिलिम्स एग्जाम रिजल्ट जारी कर देगा। जिन उम्मीदवारों ने एलआईसी असिस्टेंट प्रिलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे वे जल्द ही नतीजे अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। हालांकि ऑफिशियल नोटिफिकेशन इस संबंध में जारी नहीं दी गई है।

 एलआईसी असिस्टेंट प्रिलिम्स रिजल्ट ऐसे करें चेक
  • उम्मीदवार सबसे पहले LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही LIC Assistant Prelims Result 2019 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद एलआईसी असिस्टेंट प्रिलिम्स रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
  • उम्मीदवार एलआईसी असिस्टेंट प्रिलिम्स रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

असिस्टेंट पदों पर अंतिम चयनित 7871 उम्मीदवारों को विभिन्न जोन में नियक्ति की जाएगी। इनमें नॉर्दर्न जोन, वेस्टर्न जोन, नॉर्थ सेंट्रल जोन, ईस्ट सेंट्रल जोन, ईस्टर्न जोन, सेंट्रल जोन, साउथ सेंट्रल जोन और सदर्न जोन शामिल है। उम्मीद की जा रही है, LIC की ओर से रीजन वाइज रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रिलिम्स और मेंस एग्जाम पर आधारित होगा। जो उम्मीदवार प्रिलिम्स एग्जाम को क्वालीफाई कर लेंगे, वे मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा। बता दें कि LIC की  तरफ से अभी तक मेंस परीक्षा की तारीख जारी नही की गई है।

Latest Education News