A
Hindi News एजुकेशन सरकारी नौकरी RPSC Recruitment 2019: राजस्थान में प्राध्यापक के 5000 पदों पर निकली नौकरियां, यहां करें अप्लाई

RPSC Recruitment 2019: राजस्थान में प्राध्यापक के 5000 पदों पर निकली नौकरियां, यहां करें अप्लाई

<p>RPSC Recruitment 2019</p>- India TV Hindi RPSC Recruitment 2019

RPSC Recruitment 2019: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो यह खबर खास आपके लिए ही है। दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक के 5000 पदों पर भर्तियों के लिेए ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया है। इच्छुक और आर्ह अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

20 भाषाओं के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर, 2019 है, जबकि ऑनलाइन आवेदन 23 सितम्बर से भरे जाएंगे। अधिक जानकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के ऑफिशियल वेबसाइट  पर दी गई है।

प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा),  कुल पद: 5000

विषयवार रिक्तियों का विवरण: 
भूगोल, पद: 782
अर्थशास्त्र, पद: 129
पंजाबी, पद: 15
राजस्थानी, पद: 06
 लोक प्रशासन, पद: 05
समाज शास्त्र, पद: 32
संगीत: 06
इतिहास, पद: 613
वाणिज्य, पद: 118
जीव विज्ञान, पदः 160
रसायन, पद: 166
संस्कृत, पदः 156
हिन्दी, पद: 849
राजनीति विज्ञान, पद: 815
भौतिकी, पद: 187
कृषि, पद: 370
गणित, पद: 193
अंग्रेजी, पद: 304


 

Latest Education News