A
Hindi News Gallery Khabartube VIDEO: IIT छात्राओं ने ससुराल वालों...

VIDEO: IIT छात्राओं ने ससुराल वालों की मांगों का दिया करारा जवाब

IIT मद्रास की तीन छात्राओं ने एक म्यूजिक वीडियो से इस सवाल का जवाब दिया है कि लोग इसे देखते ही रह गए। यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स वायरल हो रहा है।

IndiaTV Hindi Desk 23 Apr 2016, 16:28:07

नई दिल्ली: भारतीय समाज में औरतों से कईं तरह की उम्मीदें रखी जाती है उनसे उम्मीद की जाती है कि वह अच्छे से रहे। परिवार की नाक ना कटाएं। महिलाओं को अपनी बात रखने की आजादी नहीं मिलती। लेकिन इस बार IIT मद्रास की तीन छात्राओं ने एक म्यूजिक वीडियो से इस सवाल का जवाब दिया है कि लोग इसे देखते ही रह गए। यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स वायरल हो रहा है।

कनाडाई पॉपस्टार कार्ली राई जैप्सन के गाने कॉल मी मेबी की तर्ज पर 'बी अवर पोन्डाटी' गाना तैयार किया गया है।  इस वीडियो में उन मांगों का मजाक उडाया गया है, जो दुल्हे और उनकी माता पिता की ओर से की जाती है। तमिल भाषा में पोन्डाटी का मतलब पत्नी होता है। इस वीडियो को कॉलेज की एक प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया था। इस वीडियो को अब तक 3 लाख  से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो में दिखाई दे रही कृपा वर्गीज़ ने कहा, "लिंग को लेकर (समाज में) भेदभाव है... पुरुषों के लिए अलग नियम हैं, महिलाओं के लिए अलग नियम हैं, हम इसे चुनौती दे रहे हैं।"