A
Hindi News लाइफस्टाइल डेटिंग शादी से पहले अपने पार्टनर को प्रपोज करने के बेहतरीन टिप्स

शादी से पहले अपने पार्टनर को प्रपोज करने के बेहतरीन टिप्स

नई दिल्ली: अरेंज मैरिज हो या लव मैरिज। आप पहलें अपने पार्टनर को पूरा तरह जानने की कोशिश करते है जिससे कि शादी के बाद उसे समझनें में ही आधा वक्त न निकल जाए। अरेंज


फैमिली डिनर पर करे प्रपोज
शादी से पहले दोनों परिवार मिलकर किसी डिनर या लंच का प्लान कर सकते हैं। खाने की टेबल पर सबको अटेंशन करते हुए पेरेंट्स को थैंक्यू कहें कि उन्होंने आपके लिए खूबसूरत और अंडरस्टैडिंग पार्टनर चुना और फिर पार्टनर के सामने शादी का प्रपोजल रखें। ये इमोशनल आइडिया केवल पार्टनर का ही नहीं, बल्कि पेरेंट्स के दिल को भी छू जाएगा।

Latest Lifestyle News