A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य वूलेन कपड़ो का रखा है एकदम नया, तो अपनाएं ये टिप्स

वूलेन कपड़ो का रखा है एकदम नया, तो अपनाएं ये टिप्स

आपका वूलेन की ठीक ढंग से धुल न पाने के कारण वह कुछ ही समय में पुराना सा हो जाता है। जिसके कारण हम उसे पहनना छोड़ देते है। अर आप चाहते है कि आपके वूलेन नए जैसे लगे तो इसे के लिए इन टिप्स का इस्तेमाल करें..

brush

ठीक ब्रश का करें इस्तेमाल
जब हम अपने घर में स्वेटर धुलते है तो समय की बचत और आलस्य के कारण उन्हे वाशिंग मशीन में धुलने के लिए डाल देते है। जिसके कारण वह खराब हो जाते है, क्योंकि इनकी चमक खो जाती है।

इसके लिए आप ब्रश का इस्तेमाल करें। इसके लिए ऊनी कपड़ों के इस्तेमाल के बाद हर बार पर उन पर जमी धूल या कीटों को झाड़ने के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक ब्रश का इस्तेमाल करें। ऊनी कपड़ों को नए जैसा रखने के लिए उन्हें थोड़ी देर हवा लगने देना भी जरूरी है।

ठीक ढंग से करें रख-रखाव
वूलेन कपड़े ऐसे होते है कि इनकी रख-रखाव की जरुरत बहुत होती है। इनमें कीड़े लगने का भी खतरा रहता है। जिसके कारण यह खराब हो सकता है। इसलिए इन्हे जहां पर रखे वह सूखी जगह हो और वूलेन कपड़ों के साथ अलमारी में नैप्थलीन की गोलियां रखे जिससे ये हमेशा सही रहे। साथ ही कबी-कभी धूप भी दिखा देनी चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में

Latest Lifestyle News