A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य पार्लर नहीं घर पर ही ऐसे शेविंग कर पाएं ग्लोइंग स्किन

पार्लर नहीं घर पर ही ऐसे शेविंग कर पाएं ग्लोइंग स्किन

अगर आपको सप्ताह में एक से ज्यादा बार शेविंग करना है, तो आप घर में सही तरीके से शेविंग कर सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर ग्लो स्किन भी पा सकते है। अगर आपको शेविंग क्रीम लगाना पसंद नहीं है, तो आप कई तरह से शेविंग कर सकते है। जानिए.

tips for shaving

शेविंग के बाद करें एलोवेरा का इस्तेमाल
जब भी आप शेविंग करते है, तो उसके बाद कोई क्रीम लगाते है या फिर ऐसे ही छोड़े देते है। जिसके बाद आपके चेहरे में जलन होती है। अगर ऐसा है, तो थोड़ा सा एलोवेरा तोड़ कर लगाएं इससे आपको जलन नहीं होगी.

अगर छिल या कट जाएं चेहरा
अगर आपका चेहरा कट या छिल जाता है, तो इसके लिए घबराने की जरुरत नहीं है. इसके लिए हल्दी का पेस्ट बनाकर चेहरे में लगाएं। हल्दी में एंटी-फ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबाइल गुण पाएं जाते है जो कि स्किन में इंफेक्शन होने से बचाता है।

करें मालिश
जब आप शेविंग करने जा रहे है उससे पहले बादाम के तेल से गर्दन और चेहरे की ठीक ढंग से मालिस करें। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट रहती है साथ ही इससे विटामिन मिलती है। आप चाहे तो रात को सोने से पहले ये काम करें और सुबह शेविंग करें। इससे आसानी से शेविंग हो जाएंगी।

अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में

Latest Lifestyle News