A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य अगर रहना है हमेशा जवान, तो अनार के छिलकों का करें यू इस्तेमाल

अगर रहना है हमेशा जवान, तो अनार के छिलकों का करें यू इस्तेमाल

अनार ही नहीं इसका छिलका स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह स्किन संबंधी कई समस्याओं से निजात दिलाता है। जानिए अनार का छिलका इस्तेमाल करने से होने वाले फायदों के बारें में।

pomegranate mask

चेहरे के पोर्स को करें छोटा: कई बार होता है कि आपकी चेहरे के पोर्स बड़े हो जाते है। जो कि दूर से नजर भी आने लगते है। साथ ही आपका चेहरा भी भद्दा लगने लगता है। इसके लिए आप अनार के छिलके का मास्क इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपके चेहरे के पोर्स छोटे हो जाएंगे। साथ ही चेहरे में कसाव आएगा।
कई गुना आपको बनाएं जवान: अनार के छिलके में ऐसे तत्व पाएं जाते है। जो कि आपकी स्किन को कई गुना ज्यादा निखार देते है। जिससे आपकी उम्र के हिसाब से आप ज्यादा जवान लगते है। (कटहल का बीज सेहत ही नहीं खूबसूरती का छिपा है राज़)

ऐसे बनाएं अनार के छिलकों का पाउडर
अनार के छिलकों का पाउडर बनाने के लिए अनार के छिलके निकाल लें और इन्हें छाया में सुखने के लिए रख दें। जब ये सुख जाएं, तो इन्हें ग्राइंडर में डालकर पीस लें। फिर इसे आप गुलाबजल आदि के साथ इस्तेमाल कर सकती है।

Latest Lifestyle News