A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य लड़के पाना चाहते है बेहद आकर्षक लुक, तो ट्राई करें ये टिप्स

लड़के पाना चाहते है बेहद आकर्षक लुक, तो ट्राई करें ये टिप्स

महिलाओं की तुलना में पुरुषों की त्वचा में अधिक कोलेजन और इलास्टिन होता है, जिससे उनकी त्वचा मोटी और मजबूत होती है। यही कारण है कि उम्र बढ़ने के निशान महिलाओं की तुलना में पुरुषों के चेहरे पर देर से नजर आते हैं। जानिए कैसे रखें ख्याल..

cleaning

नियमित रूप से क्लिंजिंग करें
पुरुषों को किसी सौम्य फेसवाश से दिन में दो बार चेहरा धोना चाहिए, क्योंकि दिनभर में त्वचा तैलीय हो जाती है और उसके छिद्र भर जाते हैं। इसलिए क्लिंजिंग नियमित रूप से करें। अगर इससे आपकी त्वचा सूखी हो जाती है तो अपना उत्पाद बदल दें।

एक्सफोलिएशन
त्वचा के उपर धूल और तेल जमकर एक परत बना लेता है, जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या पैदा होती है। एक्सफोलिएशन त्वचा की परत को उतारता है और त्वचा को चिकना और मुलायम बनाता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स के बारें में

Latest Lifestyle News