A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य भूलकर भी साड़ी पहनते समय न करें ये गलतियां

भूलकर भी साड़ी पहनते समय न करें ये गलतियां

नई दिल्ली: आज के समय में साड़ी एक बहुत ही अच्छा ड्रेस है। जो कि हमेशा से ही एलीगेंट लुक देता है। साड़ी पहनकर हर लड़की की खूबसूरतू में चार-चांद लग जाता है। चाहें फिर

saree

सेफ्टी पिन से साड़ी को रखें फिट
कई लड़कियों की आदत होती है कि वह बिना सेफ्टी पिन के साड़ी पहन लेती है। जिसके कारण वह चारों तरफ से भागती रहती है। इसके साथ ही साड़ी में बन रहे प्लीट्स में भी सेफ्टी पिन नहीं लगाते है। जिससे वह छीक ढंग से बैठ नहीं पाती है। इसलिए जहां-जहां आपको साड़ी सेट करनी हैं वहां सेफ्टी पिन्स लगा लें। इसके साथ ही प्लीट्स में एक बड़ी सेफ्टी पिन लगाएं, ताकि वह टिकी रहें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जहां जरुरत न हो वहीं पर पिन न लगाएं।

ब्लाउज़ ऐसा हो जो सूट करें आपकी बॉडी को
साड़ी पर जितना अच्छे लुक का ब्लाउज होगा। वह लुक आप पर उतना ही अच्छा लगेगा। सभी चाहते है कि वह सेक्सी ब्लाउज बनाएं। लेकिन इस चक्कर में ये भूल जाते है कि आपकी बॉडी के अनुसार ब्लाउज अच्छा लग रहा है कि नहीं। अगर आपने इस बात का ध्यान नहीं दिया तो आप चाहे जितनी महंगी साड़ी पहना हो। उसका पूरा लुक बेकार हो जाएगा।

अगली स्लाइड में पढ़े और कौन से गलतियां न करें

Latest Lifestyle News