A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य नारियल पानी से चेहरा धोने के है सैकड़ो लाभ, जानिए

नारियल पानी से चेहरा धोने के है सैकड़ो लाभ, जानिए

नारियल पानी से चेहरा धोने से जहां चेहरे में नमी बनी रहती है। वही कई स्किन संबंधी समस्याओं से निजात मिल सकता है। इसके साथ ही नारियल में पानी में मौजूद एंटी-बैक्‍टीरियल तत्‍व स्किन को विभिन्‍न प्रकार से इंफेक्‍शन से सुरक्षा देने में मददगार होता है..

acne

ब्लैक स्पॉट, झाईयों से दिलाए निजात
कई बार होता है कि चेहरे में उम्र ढलने के साथ-साथ झाईयां और ब्लैक स्पॉट पड़ जाते है। जिससे निजात पाने के लिए आप न जाने कितने तरीको से इसे निजात पाने की कोशिश करते है। लेकिन इसका कभी-कभी साइड इफेक्ट भी हो जाता है। इसके कारण बेफिक्र होकर नारियल के पानी का इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे के दाग-धब्बें सब गायब हो जाएंगे।  इसके लिए नारियल पानी को रात को सोने से पहले लगाएं।

स्किन में लाएं रंगत
लगभग हर कोई निखरी त्‍वचा की चाहत रखता है। यदि आप तरो-ताजा और निखरी त्‍वचा के साथ गोरापन भी चाहते हैं, तो नारियल के पानी से अपने चेहरे को साफ करें। इससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

Latest Lifestyle News