A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य रफ और ऑयली स्किन से चाहिए हमेशा के लिए छुटाकार तो इस तरह अनार के फेस पैक का करें इस्तेमाल

रफ और ऑयली स्किन से चाहिए हमेशा के लिए छुटाकार तो इस तरह अनार के फेस पैक का करें इस्तेमाल

अनार खाने में जितना स्वादिष्ट होता है और उतना ही वह बेहतर होता है। अनार आपके स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। ये आपके स्किन को साफ करने के साथ-साथ स्किन के तेल को कंट्रोल करता है साथ ही स्किन और बॉडी की गंदगी को भी साफ करता है।

अनार

दमकती त्वचा 
फेशियल कैसे करे, एक कांच के पात्र में 2 चम्मच चन्दन का पाउडर लें। इसमें एक चम्मच कच्चा शहद मिलाएं। इन्हें अच्छे से मिश्रित करके इसमें ताज़ा अनार का रस डालें। इन सरे पदार्थों को अच्छे से मिलाकर एक महीन पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को सोने जाने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। सुबह चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर अच्छे से पोंछ लें।

आप इसी फेस पैक का चेहरे पर प्रयोग अपनी उँगलियों के द्वारा कर सकते हैं। धीरे धीरे चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मालिश करें। इसे करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। अब चेहरे पर गुलाबजल तथा उस  मॉइस्चराइज़र का प्रयोग करें जो आपकी त्वचा के प्रकार से मेल खाता हो।

Latest Lifestyle News