A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इष्टदेव को इतनी बत्ती वाला दीपक जलाकर करे प्रसन्न

इष्टदेव को इतनी बत्ती वाला दीपक जलाकर करे प्रसन्न

नई दिल्ली: भारत में हिंदू धर्म में कोई भी काम शुरु करनें से पहलें देवीग देवताओं की पूजा कर दीपक जलाना की संस्कृति है। जिसे लोग आज भी सदियों से मानते चले आ रहे है।

  • यदि आप मां लक्ष्मी की आराधना करते हैं और चाहते हैं कि उनकी कृपा आप पर बरसे तो उसके लिए आपको सातमुखी दीपक जलायें।
  • यदि आपका सूर्य ग्रह कमजोर है तो उसे बलवान करने के लिए, आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें और साथ में सरसों के तेल का दीपक जलायें।
  • आर्थिक लाभ पाने के लिए आपको नियमित रूप से शुद्ध देशी गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए।
  • शत्रुओं व विरोधियों के दमन हेतु भैरव जी के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाने से लाभ होगा।
  • शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या से पीड़ित लोग शनि मन्दिर में शनि स्त्रोत का पाठ करें और सरसों के तेल का दीपक जलायें।
  • पति की आयु व अरोग्यता के लिए महुये के तेल का दीपक जलाने से अल्पायु योग भी नष्ट हो जाता है।

 

  • हनुमान जी की प्रसन्नता के लिए तिल के तेल आठ बत्तियों वाला दीपक जलाना अत्यन्त लाभकारी रहता है।
  • पूजा की थाली या आरती के समय एक साथ कई प्रकार के दीपक जलाये जा सकते हैं।
  • संकल्प लेकर किया गये अनुष्ठान या साधना में अखण्ड ज्योति जलाने का प्रावधान है।

Latest Lifestyle News