A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य 10 मिनट में चाहिए सिल्की और हेल्दी बाल तो शहद का इस तरह इस्तेमाल करना न भूलें

10 मिनट में चाहिए सिल्की और हेल्दी बाल तो शहद का इस तरह इस्तेमाल करना न भूलें

आपके बाल अगर लंबे है, स्ट्रेट है या कार्ली तो ठीक है लेकिन विंटर सीजन में बाल काफी ड्राई हो जाते हैं। इस वजह से उन्हें कई प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

honey

शहद
हम सभी जानते है कि शहद बहुत लाभदायक होता है। बालों को सिल्‍की और हेल्‍दी बनाने में शहद का उपयोग किया जा सकता है।
दो कप गर्म पानी में एक चम्‍मच शहद मिला लें और अच्‍छी तरह मिक्‍स कर लें।
इसे बालों पर अच्‍छी तरह लगाकर छोड़ दें।
आधा घंटे बाद अच्‍छी तरह धो लें।

Latest Lifestyle News