A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य इस तरह के हैंगर में साड़ी टांग कर न रखें बल्कि कीमती साड़ियों का यूं रखें ख्याल

इस तरह के हैंगर में साड़ी टांग कर न रखें बल्कि कीमती साड़ियों का यूं रखें ख्याल

साड़ी ट्रेडिशनल वियर के साथ-साथ ग्लैमरस भी लगता है। पार्टी में साड़ी पहनने से पर्सनेलिटी और भी ज्यादा दमदार लगने लगती है। ट्रेडिशनल वियर के साथ-साथ साडी औरत के व्यक्तित्व में और भी ज्यादा निखार आ जाती है।

saree

ऐसे हटाएं दाग
साड़ी पर लगे दाग-धब्बों पर थोड़ा-सा पैट्रोल रगड़ कर साफ करें। 
नेल पॉलिश के निशान को साफ करने के लिए एसीटोन का इस्तेमाल करें। 
तेल के दाग छुड़ाने के लिए इस पर टैलकम पाउडर डाले और फिर धोएं। 

इन बातों का रखें ध्यान 
साड़ी पर सीधा परफ्यूम डालने से इन पर दाग पड़ जाते हैं। साड़ी पहन रहे हैं तो अपनी कलाई पर परफ्यूम लगा लें। 
साड़ी को हाई हीट पर प्रैस करने से बचें। इससे कपड़ें पर पैचिस बन सकते हैं। 
सिल्क के कपड़ों को संभाल कर रख रहे हैं तो इनमें फिनाइल की गोलिया न डालें। 

Latest Lifestyle News