A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चुटकियों में स्किन एलर्जी को दूर करेगा ये रामबाण इलाज

चुटकियों में स्किन एलर्जी को दूर करेगा ये रामबाण इलाज

सर्दियों के मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण सर्दी, जुकाम से परेशान होने वाले लोगों की लिस्‍ट बढ़ती जाती है. इतना ही नहीं कुछ लोग स्किन पर चकत्ते से भी काफी परेशान हो जाते हैं. साथ ही मौसम में एलर्जी के मामले भी अधिक देखने को मिलते हैं.

body

एलर्जी को रोकने के संबंध में सुझाव

घर में धूल व गंदगी से कालीन और बिस्तर पर सूक्ष्म रोगाणु पनपने लगते हैं. जो एलर्जी का कारण बनते हैं. एलर्जी के कारण का पता न चल जाए। एलर्जी के कारण की पहचान के लिए एक खास खून जांच है, जिसका नाम है कॉम्प्रीहेन्सिव एलर्जी टेस्ट।

एक बार एलर्जी का कारण पता चल जाता जाने पर इलाज को शुरू किया जा सकता है.धूल कणों और सूक्ष्म रोगाणुओं से बचाव के लिए घर के अंदर हवा के प्रवाह में सुधार लाएं और रसोईघर, गुसलखाने व कमरों को साफ-सुथरा रखें. घर और कालीन की नियमित रूप से सफाई करें।

Latest Lifestyle News