A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बरसों पहले शुरु हुआ था शेविंग और वैक्स कराने का ट्रेंड, ये है दिलचस्प इतिहास

बरसों पहले शुरु हुआ था शेविंग और वैक्स कराने का ट्रेंड, ये है दिलचस्प इतिहास

आपको बता दें कि वेक्सिन और शेविंग करना अभी से शुरु नहीं हुआ है बल्कि सदियों से चला आ रहा है। पहले कि बात करें तो शेविंग कराने का एक कारण था कि युद्ध के समय आपका दुश्मन न पहचान पाएं। जानिए ऐसे ही कुछ और दिलचस्प बातों के बारें में।

waxing

दूसरा विश्व युद्ध
दूसरे विश्व यूद्ध के समय, नायलॉ़न की ज़रूरत बढ़ गई थी। जिसके कारण  महिलाओं ने स्टॉकिंग पहनना बंद कर दिया था। जिसके बाद से महिलाओं के पैरों की वैक्सिन की शुरुआत हुई। जोकि अब एक ट्रेंड बन गया है।

80, 90 के दशक में
इस दशक में बिकनी का चलन हो गया था। जिसके कारण पब्लिक हेयर हटाना भी एक ट्रेंड बन गया। पर आज के दशक की बात करें, तो महिसाएं अपनी मर्जी से आजादी के साथ हेयर हटाना चटाहें तो हटा सकती है। इसके साथ ही यह बात भी सिद्ध हो जाती है कि आज के दशक में जरुरी नहीं है कि वैक्स करी हुई लड़की ज्यादा खूसूरत मानी जाएं।

Latest Lifestyle News