A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य शादी से लेकर सगाई तक दीपिका पादुकोण की इन ड्रेसिंग स्टाइल्स को कर सकते हैं फॉलो

शादी से लेकर सगाई तक दीपिका पादुकोण की इन ड्रेसिंग स्टाइल्स को कर सकते हैं फॉलो

सर्दियों के मौसम में होने वाली शादियों में दिखना है ग्लैमरस तो फॉलो करें कुछ खास टिप्स।

saree design

साड़ी को कई तरह से पहन सकते हैं

साड़ी की डिजाइन को पीठ के बीच से ओढ़ना शुरू करें। साड़ी का बिना पल्लू वाला छोर कमर में फंसा लें और इसे अपनी दाईं ओर आगे ले आएं। दाहिने कूल्हे (hip) पर आकर रूक जाएं। एक चुन्नट बनाएं और इसे कमर में डाल लें। इस तरह चुन्नटें बनाकर उन्हें कमर में डालते रहें जब तक कि आप बाएं कूल्हे तक ना पहुंच जाएं। इन चुन्नटों की मदद से आपकी साड़ी लहंगा स्कर्ट (lehenga skirt) की तरह दिखेंगी।

बाएं कूल्हे से साड़ी का ऊपरी किनारा कमर में फंसाना शुरू करके इस तरह पीठ के बीचोंबीच तक जाएं, जहां से आपने साड़ी ओढ़नी शुरू की थी। पल्लू उठाएं और इनसे चुन्नटें बनाएं। इसे अपने दाएं कंधे से सामने की तरफ लेकर आएं। साडी की डिजाइन, अंदरूनी चुन्नट का आखिरी किनारा पकड़ें तथा अपनी कमर को ढकने के लिए इसे अपने बाएं कूल्हे के ऊपर पिन (pin) से फंसा लें। आप एक लम्बी चोली भी पहन सकती हैं। पल्लू को दो बार ओढ़ें तथा इसे बाएं कंधे के ऊपर से लटकता छोड़ दें।

Latest Lifestyle News