A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य पिंपल से है परेशान, तो पुदीने का करें यूं इस्तेमाल

पिंपल से है परेशान, तो पुदीने का करें यूं इस्तेमाल

अगर आप चाहते है कि आपके पिंपल एक दिन में खत्म हो जाए तो इसके लिए पुदीना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आमतौर में पुदीने का इस्तेमाल किसी खाना की चीज का प्लेवर बढाने में किय़ा जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल आप पिपंल हटाने में भी कर सकते है। जानिए इसका इ

mint leaves

पुदीना और गुलाब जल
ये पुदीने का फेस पैक डर्माटाइटिस और एक्ज़िमा जैसे स्किन कंडिशन में बहुत असरदार रूप से काम करता है। और गुलाब जल स्किन को मॉश्चराइज़ करने में मदद करता है। इसके लिए एक मुट्ठी पुदीने के पत्ते को पिसकर गाढ़ा पेस्ट जैसा बना लें और उसमें गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट तो चेहरे में ठीक ढंग से लगाकर रात भर ऐसे ही लगा रहने दे। दूसरे दिन साफ पानी से धो लें। इससे आपको जल्द ही आपको प्रभाव दिखने लगेगा।

पुदीने और नींबू का रस
एक मुट्टी पुदीने लेकर इसे ग्राइन्ड में डालकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने चेहरे में ठीक ढंग से लगा लें। और इसे सूखने दे। सुख जाने के बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News