A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बेदान त्वचा चाहिए तो, करें नमक का ये इस्तेमाल

बेदान त्वचा चाहिए तो, करें नमक का ये इस्तेमाल

नमक में ऐसे गुण पाए जाते है जो स्किन को एक्सफोलिट करता है और उसके रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाता है। लेकिन इन्हें कराना महंगा हो सकता है। लेकिन आप इसे घर पर ही बना सकते है। इसके बाद आप नीचे दिए स्क्रब को ले आओं...

honey and salt scrub

सेंधा नमक और शहद
गर्मियों के मौसम में आप इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते है। इसके यूज करने से आपको सन टैनिंग और डेड स्किन से निजात मिल जाएगा। इसके लिए थोड़ा सा एक चम्मच में शहद लें और इसमें नमक मिलाएं। इसके बाद इसें अच्छी तरह मिलाकर अपने चेहरे में लगाएं। 10 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें।

एप्‍सम सॉल्‍ट एंड लेमन स्‍क्रब
यह एक बहतरीन सॉल्ट स्‍क्रब है, जो मिनटों में तैयार किया जा सकता है। इसके लिए कुछ बूंद नींबू का रस एप्‍सम सॉल्‍ट में डालें और चेहरे को हल्के से स्‍क्रब करें। इससे मुंहासे, मृत त्वचा, ब्‍लैक हेड व वाइट हेड को दूर करने में मदद मिलती है। अगर आपको लगता है कि आपकी नाक के पास ज्‍यादा ब्‍लैकहेड्स हैं, तो वहां पर हल्‍के-हल्‍के इससे मसाज कीजिए। आप इस सॉल्‍ट स्‍क्रब को सप्ताह में कम से कम दो बार करें।

ये भी पढ़े-

 

Latest Lifestyle News