A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य बरसात में इस टिप्स को फॉलो करते हुए आसानी से घर में ही सूखा सकते हैं कपड़े

बरसात में इस टिप्स को फॉलो करते हुए आसानी से घर में ही सूखा सकते हैं कपड़े

मॉनसून का आगमन हो चुका है। इस मॉनसून में हमें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। जैसे ऑफिस जाते वक्त हमें रास्ते में कीचड़ का सामना करना ही पड़ता है जिसे हमारे कपड़े से लेकर जूते तक खराब हो जाते हैं। ज्यादातर कपड़े गंदे हो जाते हैं।

<p>इस टिप्स को फॉलो करते...- India TV Hindi इस टिप्स को फॉलो करते हुए घर में सुखाएं कपड़े

नई दिल्ली: मॉनसून का आगमन हो चुका है। इस मॉनसून में हमें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। जैसे ऑफिस जाते वक्त हमें रास्ते में कीचड़ का सामना करना ही पड़ता है जिसे हमारे कपड़े से लेकर जूते तक खराब हो जाते हैं। ज्यादातर कपड़े गंदे हो जाते हैं।

इस गंदे कपड़ो को सुखाकर आप सही से सुखा भी नहीं सकते क्योंकि बरसात की वजह से आपके कपड़े सुख भी नहीं सकते। आज हम इसी को लेकर बात करेंगे कि कैसे आप इसे मौसम में आसानी से कपड़े सुखा सकते हैं वह भी बिना बदबू के। बरसात के मौसम में जब भी कपड़े धोए तो एक बात अक्सर अपने दिमाग में रखें। कपड़े धोने के बाद इसे कमरे में सूखने के लिए न टांग दे।

इससे पहले कपड़ों को अच्छी तरह से निचोड़ लें और फिर इन्हें सूखने के लिए फैलाएं। इसके साथ ही कमरे की खिड़की भी खुली रहने दें ताकि ताजी हवा अंदर आती रहे। ऐसा करने से कपड़ों में सीलन नहीं होगी। बरसात में अक्सर कपड़ों में बदबू आ जाती है। अगर आपको अपने कपड़ों को बदबू से बचानी है तो कमरे में धूप बत्ती को जलाकर रख दें।

इसके अलावा कपड़े धोते समय 2 चम्मच सिरका पानी में डाल दें। इससे कपड़ों से बदबू भी नहीं आएगी और कपड़ों की सॉफ्टनेस भी बनी रहेगी।बरसात में कपड़ों को सुखने में टाइम लगता है क्योंकि कमरे में मॉइश्चरा बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए आप सबसे पहले एक काम करें एक कोने में एक थैली में नमक भरकर रख दें।

इससे यह होगा कि नमक कमरे के सारे मॉइश्चर को सोख लेगा। कपड़ों को जल्दी सुखाना है तो उसे रस्सी में टांगने के बजाए हैंगर में टांगे। हैंगर में टांगने से कपड़ों को हवा तो मिलती ही है साथ में इसमें सीलन भी नहीं पड़ती है।

 

Latest Lifestyle News