A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य ये 5 टिप्स अपनाएं और परफ्यूम की खूशबू को रखें देर तक बरकरार

ये 5 टिप्स अपनाएं और परफ्यूम की खूशबू को रखें देर तक बरकरार

अगर आपके साथ भी यहीं समस्या है तो हम अपनी खबर में ऐसे टिप्स के बारें में बता रहे है। जिनका यूज कर आप देर तक परफ्यूम की महक को इस्तेमाल कर सकते है। जानि इस टिप्स के बारें में।

tips to make your perfume fragrance for long time

हमेशा गर्म हिस्सों में ही लगाएं
अगर आप चाहते है कि परफ्यूम की महक काफी देर तक रहे को इसके लइए से गर्म जगहों पर लगाएं जैसे कि कलाइयों, कोहनी के अंदरूनी हिस्से, कान के पीछे और गर्दन पर। इसके साथ-साथ आप पिंडलियोंऔर घुटने के पीछे वाले हिस्से में भी इसका लगा सकती है। ऐसा करने से कापी देर तक महक रहने के साथ-साथ आप फ्रेशनेश भी महसूस करेगे।

हमेशा करें अच्छी क्वालिटी का परफ्यूम यूज करें
कभी भी परफ्यूम की क्वालिटी से किसी प्रकार का समझौता न करें। ऐसे परफ्यूम खरीदें जिससे एसेंशियल ऑयल की मात्रा अधिक हो। इन परफ्यूम का इस्तमाल करने से यह ज्यादा देर तक टिकेगे।

 

Latest Lifestyle News