A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य पाना है ग्लोइंग स्किन, तो करें इन फ्रूट्स पैक का यूज

पाना है ग्लोइंग स्किन, तो करें इन फ्रूट्स पैक का यूज

अगर आप चाहते है कि आपकी स्किन बिना किसी केमिकल के यूज किए ग्लों करें, तो इसके लिए इन फ्रूट्स पैक का करें इस्तेमाल। इससे आपकी स्किन ग्लो होने के साथ-साथ दाग-धब्बें भी गायब हो जाएंगे। जानिए इन फ्रूट्स पैक के बारें में।

skin

संतरा
ऑयली त्वचा के लिए संतरे के दो चम्मच रस में एक चम्मच चंदन पाउडर और एक चम्मच कैलेमिन पाउडर मिला कर चेहरे पर लगाएं। यह चमक लाने के साथ ही दाग-धब्बे दूर कर रंग भी साफ करता है।

सेब
त्वचा पर तुरंत शाइन लाने के लिए एक ताजे सेब को पीस कर उसमें कच्चा दूध, दूध पाउडर, मुल्तानी मिट्टी पाउडर को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे पानी से धो ले। यह त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही पीएच बैंलेंस भी बनाए रखता है।

केला
रूखी त्वचा वाली महिलाओं के लिए केला वरदान की तरह है, यह त्वचा को पेषित कर मुलायम बनाता है। इसके लिए इसे मैस कर चेहरे में लगाएं।

नारियल पानी
संवेदनशील त्वचा के लिए एक चम्मच नारियल पानी में दो चम्मच कैलेमिन पाउडर और आधी छटांक के लगभग एलोवेरा जेल मिलाकर इसे पांच से सात मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण यह त्वचा में चमक लाता है।

Latest Lifestyle News