A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य सोने से पहले लगाएं ये खास पेस्ट और रातभर में पाएं चेहरे के तिल से हमेशा के लिए निजात

सोने से पहले लगाएं ये खास पेस्ट और रातभर में पाएं चेहरे के तिल से हमेशा के लिए निजात

अगर आप घर पर ही मस्से या फिर तिल से निजात पाना चाहते है तो इस रेमिडी से आसानी से पा सकते है। इसका रेगुलर तरीके से इस्तेमाल करने से आपको जरुर लाभ मिलेगा। जानिए कैसे घरेलू उपाय से पा सकते है तिल या मस्सा से निजात।

<p>Moles</p>- India TV Hindi Moles

नई दिल्ली: चेहरे पर अगर तिल हो तो खूबसूरत बढ़ जाती है लेकिन अगर ये तिल चेहरे पर कुछ ज्यादा हो जाएं तो आपके चेहरे को बिगाड़ देता है। इसलिए आप कोशिश करते है कि इन तिलों से किसी न किसी तरीके से निजात मिल जाएं। मार्केट में कई ऐसे प्रोडक्ट भी मिलते है। जो इस बात का क्लेम करते है कि तिल गायब हो जाएगा। जरुरी नहीं कि ऐसा हो।

अगर आप घर पर ही मस्से या फिर तिल से निजात पाना चाहते है तो इस रेमिडी से आसानी से पा सकते है। इसका रेगुलर तरीके से इस्तेमाल करने से आपको जरुर लाभ मिलेगा। जानिए कैसे घरेलू उपाय से पा सकते है तिल या मस्सा से निजात।

सामग्री

  • एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • एक चम्मच बेकिंग सोड़ा
  • डेढ़ चम्मच कैस्ट्राल ऑयल

ऐसे बनाएं इस रेमिडी को
सबसे पहले एक साफ बाउल लें और उसमें एक चम्मच विनेगर, सोड़ा और कैस्ट्राल ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। आपका स्पेशन रेमिडी बन तैयार हो गया है।

ऐसे करें इस्तेमाल
कॉटन बॉल की मदद से इसे अपनी स्किन पर लगाएं और कम से कम 2 घंटे के लिए इसे छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें। अगर बेस्ट रिजल्ट चाहते है तो दिन में कम से कम 2 बार इसे लगाएं। आपको फर्क नजर आ जाएगा।

एप्पल विनेगर
इसमें ऐसी एसिटिक लेयर होती है। जो कि आपकी स्किन को स्मूद करता है। साथ ही स्किन में मौजूद ऑयल को हटा देता है। यह आपकी स्किन में  PH लेवल को बनाएं रखता है।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest Lifestyle News