A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य यह एक्ट्रेस फाउंडेशन का बिल्कुल नहीं करती इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की वजह

यह एक्ट्रेस फाउंडेशन का बिल्कुल नहीं करती इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की वजह

फाउंडेशन Skin Care एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। फाउंडेशन Foundation स्किन के कलर का वो मेकअप है जिसकी मदद से असमान या चेहरे की स्किन के कलर में कमियों को छुपाकर चेहरे की रंगत को एकसार किया जा सकता है। इसकी मदद से चेहरे का रंग बदला भी जा सकता है।

फाउंडेशन

इसे अंगुली, स्पोंज से या ब्रश से जो आपको अच्छा लगे उस तरह लगा सकते है। फाउंडेशन लगाने से पहले चेहरे को किसी जेंटल फेस वाश से धोकर हल्का सा मोइशचराइजर लगा कर पांच मिनट बाद रुकें। फाउंडेशन लगाने से पहले कंसीलर या प्राइमर लगा सकते है। शुरुआत में गालों पर , फॉर हेड , नाक और चिन पर लगाये।

अब इसे फैला कर चेहरे को एकसार कर लें। कहीं ज्यादा कहीं कम नहीं होना चाहिए। डार्क सर्कल , एक्ने ,डार्क स्पॉट आदि का ध्यान रखते हुए इन निशानों को छुपाते हुए फैला लेना चाहिए। गर्दन वाले हिस्से को भी समान रूप से कवर करना चाहिए।

 

Latest Lifestyle News