A
Hindi News लाइफस्टाइल फैशन और सौंदर्य चेहरे पर जमे मैल को साफ करने का सबसे असरदार उपाय, इस पीले चीज को रगड़ते ही आ जाएगा निखार, आज ही लगा लें

चेहरे पर जमे मैल को साफ करने का सबसे असरदार उपाय, इस पीले चीज को रगड़ते ही आ जाएगा निखार, आज ही लगा लें

How To Remove Dirt Dead Skin From Face: सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है और लंबे समय में डेड स्किन की एक परत जमा हो जाती है। धूल मिट्टी मिलने पर ये मैल जैसी दिखने लगती है। चेहरे पर जमा मैल को साफ करने के लिए ये उपाय कर सकते हैं।

चहरे की गंदगी कैसे साफ करें- India TV Hindi Image Source : FREEPIK चहरे की गंदगी कैसे साफ करें

सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। धीरे-धीरे चेहरे पर डेड स्किन जमा होने लगती है। धूल मिट्टी और प्रदूषण से त्वचा पर मैल जैसा नजर आने लगता है। इसके लिए हफ्ते 10 दिन में आपको एक बार फेस स्क्रबिंग जरूर करनी चाहिए। चेहरे पर स्क्रब लगाने से डैड स्किन हट जाती है। इसके लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन लगाने से चेहरे पर जमा डेड स्किन, गंदगी और मैल पूरी तरह से साफ हो जाता और तुरंत निखार आता है। इससे आपके चेहरे पर जमा कील मुहांसे भी कम हो जाएंगे। महीने में 4 बार यानि हर हफ्ते 1 दिन ये स्क्रब आपको जरूर करना चाहिए। जान लें चेहरे पर बेसन का स्क्रब कब और कैसे लगाएं। बेसन स्क्रब तैयार करने का तरीका।

चेहरे पर जमा मैल कैसे साफ करें?

पहला तरीका- इसके लिए करीब 2 चम्मच बेसन लें और उसमें थोड़ा दूध मिला लें। अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और पूरे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अब आपको चेहरे को हल्के हाथों से रगड़ते हुए बेसन को साफ करना है। अगर चेहरे पर लगा बेसन सूख जाए तो उसे हल्का गीला करके स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। अब नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। आपके चेहरे पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी। इससे स्किन भी ग्लो करने लगेगी।

दूसरा तरीका- अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो आप बेसन में दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चहरे पर लेप की तरह लगा लें और फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए रगड़ें। 5 मिनट रगड़ने के बाद चेहरे पर जमा सारी डेड स्किन और गंदगी साफ हो जाएगी। इससे आपके फेस पर तुरंत चमक आ जाएगी। इसके बाद फेस पर कोई क्रीम या लोशन लगा लें। इसे हफ्ते में 1 बार तो आप कम से कम जरूर लगाएं। 

चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे

  • बेसन से डेड स्किन साफ होती है और गंदगी क्लीन करता है।

  • बेसन लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार आता है और स्किन ग्लो करती है।

  • बेसन तेल सोख लेता है और कील मुंहासों की समस्या को कम करता है।

  • चेहरे पर आए दाग-धब्बों को साफ करने में बेसन काफी मदद करता है।

  • धूप से हुई टैनिंग को हटाने में बेसन काफी असरदान घरेलू उपाय माना जाता है।

  • बेसन लगाने से त्वचा मुलायम, कोमल और चमकदार बनती है।

  • रोमछिद्रों में फंसी गंदगी को साफ कर उन्हें सिकोड़ने में बेसन मदद करता है। 

 

Latest Lifestyle News