A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर रातों रात मिल जाएगी सफलता, अगर मान ली बिल गेट्स की ये बातें

रातों रात मिल जाएगी सफलता, अगर मान ली बिल गेट्स की ये बातें

Bill Gates Quotes: बिल गेट्स अपने अनमोल विचारों से लोगों को अक्सर प्रभावित करते हैं। ऐसे में यहां हम उनके कुछ प्रेरक अनमोल विचार लेकर आए हैं जो आपको सही मार्गदर्शन देने का काम करेंगे।

बिल गेट्स सक्सेस टिप्स- India TV Hindi बिल गेट्स सक्सेस टिप्स

Bill Gates Quotes: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की गिनती दुनिया के सबसे प्रभावशाली हस्तियों में की जाती है। बिल गेट्स का जीवन सफल रहा है। उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जिसे पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं। उन्होंने ये सफलता सिर्फ और सिर्फ कड़ी मेहनत और लगन के दम पर पाया है। बिल गेट्स का मानना है कि अगर आप सफल हो जाएं तो नई चीजें सीखना और पढ़ते रहना कभी नहीं छोड़ना चाहिए। उनके विचार आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं। ऐसे में यहां पढ़ें बिल गेट्स के प्रेरक अनमोल विचार हिंदी में।

Bill Gates Quotes Success Tips for Life

अगर आप गरीब पैदा हुए तो यह आपकी गलती नहीं है परंतु अगर आप गरीब ही मर गए तो यह आप ही की गलती है।

व्यवसाय एक पैसे वाला गेम है जिसमें कई नियम व बहुत सारे खतरे हैं।

अपने आप की दूसरों के साथ तुलना मत करो। अगर तुम ऐसा करते हो तो तुम स्वयं की ही बेजती कर रहे हो।

बेवकूफ लोगों के प्रति अच्छे रहो। संभावना है कि आप किसी ऐसे ही बेवकूफ के लिए काम कर रहे होंगे।

मेरे बच्चों के पास बेशक कंप्यूटर होगा लेकिन सबसे पहले उन्हें किताबें मिलेंगी।

मैं एक कठिन कार्य के लिए आलसी व्यक्ति को चुनता हूं क्योंकि आलसी व्यक्ति कठिन कार्य को करने का सबसे आसान तरीका निकाल लेगा।

कुछ बड़ा जीतने के लिए, आपको कभी-कभार बड़े खतरे भी लेने पड़ते हैं।

बेवकूफ लोगों के प्रति अच्छे रहो। संभावना है कि आप किसी ऐसे ही बेवकूफ के लिए काम कर रहे होंगे।

जैसा हम आने वाली सदी को देखते हैं, नेता वे होंगे जो दूसरों को सशक्त बनाते हैं।

मैं परीक्षा में कई विषयों में फेल हो गया था और मेरा दोस्त सभी विषय में पास हो गया था। अब वह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में इंजीनियर है और मैं माइक्रोसॉफ्ट का मालिक हूं।

धैर्य ही सफलता का मूल तत्व है।

 

Latest Lifestyle News