A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर कालीन पर गिर गया चाय-कॉफ़ी तो घबराएं नही, इन आसान टिप्स से सालों पुराने दाग भी होंगे गायब

कालीन पर गिर गया चाय-कॉफ़ी तो घबराएं नही, इन आसान टिप्स से सालों पुराने दाग भी होंगे गायब

how to clean carpet stains at home: कालीन पर दाग एक ऐसी समस्या है जिससे हममें से कई लोगों को निपटना पड़ता है। ऐसे में चलिए जानते हैं वो ट्रिक्स जो कालीन से दाग को तुरंत हटा देंगे

how to clean carpet stains- India TV Hindi Image Source : HOW TO CLEAN CARPET STAINS how to clean carpet stains

 कार्पेट किसी भी लिविंग रूम या कमरे या को साधारण से खूबसूरत बना देते हैं। लेकिन इसके रखरखाव को लेकर बहुत ज़्यादा ध्यान रखना पड़ता है। लगातार इस्तेमाल की वजह से इसपर दाग बहुत जल्दी जम जाते हैं। वहीं, कई बार अगर चाय या कॉफ़ी गिर जाए तो उसका दाग छुड़ाना नामुमकिन सा लगता है। अगर आप भी कालीन पर लगे दाग को कैसे छुड़ाएं यह सोचकर परेशान रहते यहीं तो न घबराने की ज़रूरत नहीं। आप इन कुछ आसान नुस्खों से कार्पेट पर लगे सिर्फ चाय या कॉफ़ी ही नहीं बल्कि सालों पुराने जिद्दी धब्बों को भी मिनटों में मिटा सकते हैं।

कालीन से दाग हटाने के बेहतरीन टिप्स और तरीके:

टिशू से हल्के से थपथपाएँ: जब कालीन पर कुछ गिर जाए तो उसे रगड़े नहीं बल्कि तुरंत टिशू या कॉटन के कपड़े से दाग को थपथपाएँ। तुरंत रगड़ने या घिसने से कार्पेट के रेशे खराब हो सकते हैं।

सोडा वॉटर का इस्तेमाल करें: सोडा वॉटर कॉफी के दाग, वाइन के दाग, चाय के धब्बे और को हटाने में बेहद फायदेमंद है। सोडा वॉटर दाग हटाने में मदद तो करता है, लेकिन इसके बाद कार्पेट पर ड्राई क्लीन की ज़रूरत पड़ेगी।

बेकिंग सोडा और सफेद सिरका का मिश्रण: अगर कार्पेट पर लगे दाग जिद्दी हैं, जैसे जूते से लगी गंदगी, मैल या कीचड़, तो बेकिंग सोडा और सफेद सिरका का यह मिश्रण आपके दाग को आसानी से हटा सकता है। यह दाग को ढीला करने और गंदगी हटाने में मदद करता है, इस नुस्खे के बाद ड्राई ड्राई क्लीन भी ज़रूर करें। 

सफाई से पहले कॉर्नस्टार्च या बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: तेल और ग्रीस के दाग जिद्दी हो सकते हैं। ऐसे में धब्बे आसानी से निकलें इसलिए उस जगह पर पर कॉर्नस्टार्च या बेकिंग सोडा छिड़कें ताकि तेल सोख जाए। पाउडर से सारी चिकनाई सोखने के बाद कालीन को ड्राई क्लीन किया जा सकता है।

इन तरीको से रखें कार्पेट का रखरखाव:

  • कालीन का इस्तेमाल लगातार होता है इसलिए गंदे पैरों की वजह से उसपर गन्दगी बहुत जल्दी जम जाती है। ऐसे में वह गंदे न हो इसलिए घर के अंदर चप्पल पहनें।

  • अपने कालीन को हफ़्ते में कम से कम एक बार वैक्यूम करें। नियमित रूप से वैक्यूम करने से गंदगी और मलबा हट जाता है।

  • साल में दो बार कालीन को प्रोफेशनल तरीके से साफ करवाना एक अच्छा आईडिया है, खासकर अगर घर में बच्चे या पालतू जानवर हों

Latest Lifestyle News