इंडिया में ज्यादातर घरों में दिन में कई बार चाय बनती है। सुबह उठकर चाय के साथ दिन की शुरुआत होती है और फिर नाश्ते के साथ और शाम को भी चाय पीते हैं। रोजाना इस्तेमाल होने वाले चाय कप ज्यादा इस्तेमाल करने पर हल्के पीले पड़ जाते हैं। खासतौर से सफेद रंग के कप पर चाय के निशान लग जाते हैं जिन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। कई बार चाय के कप के किनारों पर मैल जमा हो जाता है। जो जल्दी साफ नहीं होता है। ऐसे में हफ्ते में 1 बार इन उपायों से चाय के गंदे और पीले हो रहे कप जरूर साफ कर लें। इससे पुराने कप में नई जैसी शाइन आ जाएगी।
चाय के कप कैसे साफ करें, घरेलू उपाय (How To Clean Tea Cup Home Remedies)
नमक और नींबू- अगर चाय के कप पर हल्के दाग लगे हैं तो इसके लिए नमक और नींबू को मिलाकर कप के पीले वाले हिस्से पर लगा दें। इस तरह नमक रगड़ने से चाय के कप पर आए पीले निशान आसानी से हट जाएंगे। कुछ देर बाद कप को नॉर्मल पानी से धो लें। कप पर जमे दाग मिनटों में साफ हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा- पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट जैसा बना लें। इसे कप पर लगा दें और थोड़ी देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 5 मिनट के बाद स्क्रबर की मदद से कप को रगड़कर साफ कर लें। इसके बाद कप को गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से कप पर लगे पीले धब्बे तुरंत क्लीन हो जाएंगे और कप में शाइन आ जाएगी।
डिशवॉश और बेकिंग सोडा- अगर आप नॉर्मल क्लीनिंग करना चाहते हैं और चाहते हैं कि चाय के कप पर एक भी निशान न दिखे तो इसके लिए डिशवॉश और बेकिंग सोडा को मिलाकर तैयार कर लें। अब जब भी चाय के कप क्लीन करें इसी लिक्विड से साफ करें। इससे कप पर लगे सारे दाग आसानी से हट जाएंगे।
पुराना टूथपेस्ट- पुराना टूथपेस्ट या पेस्ट खत्म होने पर जो बचा पेस्ट होता है उससे कप साफ कर सकते हैं। पेस्ट में नेचुरल दाग हटाने वाले तत्व होते हैं जो आपके चाय के कप को एकदम साफ करके नए जैसा बना सकते हैं।
Latest Lifestyle News