A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर सफेद कपड़े पर लगे चाय-कॉफी और हल्दी के दाग होंगे तुरंत साफ, बस आज़मा लें ये टिप्स

सफेद कपड़े पर लगे चाय-कॉफी और हल्दी के दाग होंगे तुरंत साफ, बस आज़मा लें ये टिप्स

How to Clean White Clothes Stains: अगर आपके सफेद कपड़े पर भी हल्दी और चाय कॉफ़ी के दाग लग गया है। तो उसे हटाने के लिए इन कुछ बेहतरीन टिप्स को आज़माए

सफेद कपड़े पर लगे दाग - India TV Hindi Image Source : FREEPIK सफेद कपड़े पर दाग

सफेद कपड़ों पर लगे हल्दी, चाय या कॉफी के दाग आसानी से नहीं छूटते और एक बार दाग लग जाए तो लोग ऐसे कपड़े पहनना ही छोड़ देते हैं। खाने-पीने की चीज़ों में मौजूद रंग, पसीना, खारा पानी, क्लोरीन ब्लीच और बॉडी ऑयल या स्किनकेयर प्रोडक्ट्स भी कपड़ों पर पीले और जिद्दी दाग छोड़ देते हैं। अगर आप भी सफेद कपड़ों को दोबारा नया जैसा बनाना चाहते हैं, तो इन आसान और असरदार टिप्स को ज़रूर फॉलो करें।

सफेद कपड़ों से पीले दाग कैसे हटाएं?

  • ऑक्सीजन बेस्ड ब्लीच: ऑक्सीजन ब्लीच (सोडियम परकार्बोनेट) सफ़ेद कपड़ों से दाग हटाने में बेहद फायदेमंद है। यह दाग को हटाकर उन्हें चमकदार बनाने का एक बेहद प्रभावी तरीका है। यह क्लोरीन ब्लीच की तरह कपड़ों के रेशों को कमजोर नहीं करता है और अधिकांश कपड़ों के लिए सुरक्षित है। 

  • बेकिंग सोडा: सफेद कपड़े से दाग हटाने के लिए आधा कप बेकिंग सोडा में 1 बड़ा चम्मच नमक और 1 बड़ा चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालकर मिलाएं और उसका पेस्ट बनाएं। अब, इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएंऔर उसे 15-30 मिनट या 1 घंटे तक छोड़ दें, फिर सामान्य रूप से धो लें। यह पेस्ट सफेद कपड़ों को उज्ज्वल करने और दाग-धब्बे हटाने में बहुत कारगर है। 

  • डिस्टिल्ड सफेद सिरका: डिस्टिल्ड सफेद सिरका दाग हटाने से लेकर सफेद कपड़ों को फिर से सफेद करने तक, हर चीज़ के लिए अच्छा है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर सफेद कपड़ों को प्री-ट्रीट करने के लिए किया जाता है और यह बदबू को खत्म करने में भी अच्छा काम करता है। सिरके को गर्म पानी में मिलाएं, और सफेद कपड़ों को टब या सिंक में एक घंटे से लेकर रात भर के लिए भिगो दें। गर्म पानी से कपड़े को अच्छी तरह से धो लें। 

  • सफेद करने वाले घोल: सफेद करने वाले घोल कपड़ों से पीलापन और दाग हटाकर उन्हें नई जैसी चमक देने के लिए बेहतरीन हैं। इसका उपयोग अक्सर पहले भिगोने या सामान्य धुलाई के दौरान किया जाता ह। सर्वोत्तम परिणामों के लिए, पैकेजिंग पर दिए गए निर्देशों का पालन करना, सही मात्रा में इस्तेमाल करना, और कपड़ों को धूप में सुखाना सुनिश्चित करें। 

Latest Lifestyle News