घर में लगे नल का इस्तेमाल दिनभर में कई बार किया जाता है। ऐसे में बार बार इस्तेमाल होने से इनपर पानी के दाग लग जाते हैं। इन दागों से छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। नल पर नले पानी के दाग से छुटकारा पाने के लिए आम तौर पर कई नुस्खे अपनाए जाते हैं। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं है कि एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर आप नल से पानी के दाग हटा सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं पानी के दाग हटाने के लिएकिस तरह एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 1 - सबसे पहले नल पर एल्युमिनियम फॉयल को लपेट दें और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
स्टेप 2 - फिर एल्युमिनियम फॉयल को हटाएं और उसपर टूथपेस्ट लगाकर उसी एल्युमिनियम फॉयल से रगड़कर साफ करें।
स्टेप 3 - जब ये साफ हो जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। आप देखेंगे नल बिल्कुल नया सा चमक जाएगा।
अन्य घरेलू नुस्खे
सफेद सिरका
सिरका एसिडिक होता है, जो जिद्दी खारे पानी के दागों को आसानी से काट देता है। इसके लिए एक कपड़े को सिरके में भिगोएं और उसे नल के चारों ओर लपेट दें। इसे 30-60 मिनट के लिए छोड़ दें। कपड़े को हटाकर पुराने टूथब्रश से रगड़ें और साफ पानी से धो लें।
नींबू और नमक
नींबू नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है और नमक स्क्रब का काम करता है। इसके लिए आधे कटे हुए नींबू पर थोड़ा नमक छिड़कें। इसे सीधे नल के दागों पर रगड़ें। अगर दाग पुराने हैं, तो नींबू का टुकड़ा नल के मुंह पर फंसा कर छोड़ दें। नल चमक उठेगा और उसमें से अच्छी खुशबू भी आएगी।
बेकिंग सोडा पेस्ट
अगर दाग बहुत गहरे हैं, तो बेकिंग सोडा बेहतरीन काम करता है। बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को नल पर लगाएं और 15 मिनट तक रहने दें। फिर टूथब्रश से रगड़कर पानी से धो लें।
नलों को लंबे समय तक साफ रखने के टिप्स
सूखा रखें: नहाने या बर्तन धोने के बाद नल को सूखे कपड़े से पोंछ दें। पानी की बूंदें नहीं रुकेंगी, तो दाग भी नहीं बनेंगे।
हल्का तेल: सफाई के बाद नारियल तेल की एक-दो बूंद कपड़े पर लेकर नल पर रगड़ दें। इससे पानी की बूंदें नल पर टिकेंगी नहीं।
Latest Lifestyle News