A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Republic Day पर देखना चाहते हैं परेड, तो फटाफट बुक कर लीजिए टिकट, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

Republic Day पर देखना चाहते हैं परेड, तो फटाफट बुक कर लीजिए टिकट, इस दिन से शुरू होगी बुकिंग

Republic Day 2026: अगले महीने गणतंत्र दिवस है और अगर आप भी इस बार परेड देखना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।

गणतंत्र दिवस- India TV Hindi Image Source : PTI गणतंत्र दिवस

कई लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड टीवी में देखते हैं, तो वहीं कई लोगों को इंडिया गेट के पास जाकर लाइव परेड देखने की इच्छा होती है। ज्यादातर लोग जानते ही नहीं हैं कि गणतंत्र दिवस के दिन होने वाली परेड को देखने के लिए पास बुक करने का क्या प्रोसीजर है। आज हम आपको इसी प्रोसीजर के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इस प्रोसीजर की मदद से आप भी आसानी से गणतंत्र दिवस के दिन होने वाली परेड को लाइव देख सकते हैं। पिछली साल बुकिंग 2 जनवरी से शुरू हुई थी और 11 जनवरी तक चली थी। इस बार टिकट बुकिंग की डेट्स के लिए rashtraparv.gov.in या फिर aamantran.mod.gov.in जैसी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखिए।

क्या है प्रोसीजर- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर साल रक्षा मंत्रालय द्वारा पास निकाले जाते हैं। आप इन पास या फिर टिकट की बुकिंग ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं। 26 जनवरी से कुछ दिन पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग के प्रोसीजर को शुरू किया जाता है। आइए पहले ऑनलाइन बुकिंग करने के तरीके के बारे में जानते हैं और फिर ऑफलाइन बुकिंग करने के प्रोसीजर के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

बेहद आसान तरीका- सबसे पहले aamantran.mod.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर कार्यक्रमों की लिस्ट में से गणतंत्र दिवस परेड वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर लीजिए। सबसे पहले आईडी और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन होगा और फिर टिकट के नंबर के हिसाब से ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी। आप इस प्रोसीजर को फॉलो करके गणतंत्र दिवस के दिन होने वाली परेड को लाइव देख सकते हैं। टिकट की कीमत सीटों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

ऑफलाइन बुकिंग- आपको बता दें कि दिल्ली में सेवा भवन, शास्त्री भवन, जंतर मंतर, प्रगति मैदान और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, इन जगहों पर टिकट काउंटर खोले जाते हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए वैलिड फोटो आइडेंटिफिकेशन बेहद जरूरी है और इसके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पासपोर्ट को अपने पास ही रखें।

 

Latest Lifestyle News