A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Zakir Khan Shayari in Hindi: स्टैंड-अप कॉमेडियन की ये शायरियां हैं Evergreen

Zakir Khan Shayari in Hindi: स्टैंड-अप कॉमेडियन की ये शायरियां हैं Evergreen

युवाओं के चहिते जाकिर खान ने हैदराबाद में एक शो के दौरान घोषणा की है कि वह लाइव कॉमेडी से 3 से 5 साल का लंबा ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने अपनी सेहत और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि वह संभवतः 2028-2030 तक मंच पर वापसी करेंगे। अब जब उन्होंने लंबा ब्रेक लिया है तो यहां पढ़ें उनके कुछ मशहूर शेर।

 Zakir Khan Shayari in Hindi:- India TV Hindi Image Source : ZAKIR KHAN/X Zakir Khan Shayari in Hindi:

जाकिर खान भारत के सबसे लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक, कवि और अभिनेता हैं। वह अपनी 'देसी' और 'रिलेटेबल' कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिंदी कॉमेडी को एक नई पहचान दिलाई है। कॉमेडियन बनने से पहले जाकिर ने रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में भी काम किया और वह एक कुशल सितार वादक भी हैं। उन्होंने 2012 में 'कॉमेडी सेंट्रल' का शो 'इंडियाज बेस्ट स्टैंड-अप' जीता, जहां से उन्हें पहली बार पहचान मिली। सख्त लौंडा उनकी सबसे बड़ी पहचान बनी। उन्होंने इस शब्द को इतना लोकप्रिय बना दिया कि अब यह एक 'पॉप-कल्चर' का हिस्सा बन गया है। 2025 में, जाकिर न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हिंदी में स्टैंड-अप शो करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने। 

युवाओं के चहिते जाकिर खान ने हैदराबाद में एक शो के दौरान घोषणा की है कि वह लाइव कॉमेडी से 3 से 5 साल का लंबा ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने अपनी सेहत और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि वह संभवतः 2028-2030 तक मंच पर वापसी करेंगे। अब जब उन्होंने लंबा ब्रेक लिया है तो यहां पढ़ें उनके कुछ मशहूर शेर। 

Zakir Khan Famous Shayari in Hindi 

हम दोनों में बस इतना सा फर्क है,
उसके सब “लेकिन” मेरे नाम से शुरू होते है
और मेरे सारे “काश” उस पर आ कर रुकते है..

 2. मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शोहरत,
तेरा ज़िक्र ही कहां था, मेरी दास्तान से पहले। 

3. इंतकाम सारे पूरे किए, पर इश्क अधूरा रहने दिया।
बता देना सबको की, में मतलबी बड़ा था।
हर बड़े मुकाम पे तन्हा ही मैं खड़ा था।

4. हर एक दस्तूर से बेवफाई मैंने शिद्दत से हैं निभाई
रास्ते भी खुद हैं ढूंढे और मंजिल भी खुद बनाई।

5. जिंदगी से कुछ ज्यादा नहीं,
बस इतनी से फरमाइश है,
अब तस्वीर से नहीं,
तफ्सील से मलने क ख्वाइश है..

6. तुम भी कमाल करते हों ,
उम्मीदें इंसान से लगा कर
शिकवे भगवान से करते हो।

7. मेरे दो चार ख्वाब हैं,
जिन्हें में आसमां से दूर चाहता हूं..
चाहे जिंदगी गुमनाम रहे,
मौत मैं मशहूर चाहता हूं..

8. लूट रहे थे खजाने मां बाप की छाव मे,
हम कुड़ियों के खातिर, घर छोड़ के आ गए।

9. मेरी औकात मेरे सपनों से इतनी बार हारी है,
अब उसने बीच में बोलना ही बंद कर दिया है।

10. बे वजह बेवफाओं को याद किया है,
ग़लत लोगों पे बहुत वक़्त बर्बाद किया है।

Latest Lifestyle News