A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कान पर डालें सिर्फ 2 बूंद और फिर देखें कमाल

कान पर डालें सिर्फ 2 बूंद और फिर देखें कमाल

लहसुन एक ऐसी चीज है। जिससे आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्या से निजात मिल जाएगा। यह आपकी सुनने की क्षमता को कई हद तक बढ़ा सकता है। जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल।

<p>ear</p>- India TV Hindi ear

हेल्थ हेस्क: कहा जाता है कि सुनने की क्षमता में सबसे ज्यादा फर्क बुढ़ापे में पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है। आज के समय में युवा में भी कम सुनने की क्षमता देखी जा रही है। यह समस्या तब आपके लिए हानिकारक हो सकती है कि जब आ बाहर है और आपको कार, गाड़ी आदि के कारण सुनाई नहीं दे रहा है।

इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मार्केट में कई चीजें उपलब्ध है। जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते है, लेकिन हम आपको एक नेचुरल रेमीडी बता रहे है। जो कि आपको कम सुनाई देने वाली समस्या से आसानी से निजात दिला सकता है।

यह सामग्री कोई महंगी नहीं है। इसे आसानी से कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इसके लिए हम यूज करेंगे लहसुन। जो कि पूरी दुनिया में पाया जाता है।

लहसुन एक ऐसी चीज है। जिससे आपको कई स्वास्थ्य संबंधी समस्या से निजात मिल जाएगा। यह आपकी सुनने की क्षमता को कई हद तक बढ़ा सकता है। जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल।

सामग्री

  • 2 लहसुन लौंग
  • ऑलिव ऑयल
  • ड्रापर
  • कॉटन

ऐसे बनाएं
सबसे पहले लहसुन लेकर उसका छीलकर निकाल दें। इसके बाद इन्हें पीसकर इसका डूस निकाल लें। इसके बाद इस जूस को ऑलिव ऑयल में डाल दें और इसे ड्रापर में भर लें।  अब अपने कान में 3-4 बूंदे डाल दें। इसके बाद ऊपर से कॉटन लगा लें। जिससे कि यह ऑयल बाहर न निकले। आपके देखें कि आपको रिजल्ट कुछ ही दिनों में मिल जाएगा।

Latest Lifestyle News