A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कान में दिखे ये लक्षण तो संभल जाइये हो सकता है कानों में कैंसर

कान में दिखे ये लक्षण तो संभल जाइये हो सकता है कानों में कैंसर

बढ़ती उम्र या खराब लाइफस्टाइल के कारण कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। अगर इस दौरान कानों में कैंसर सेल्स बनने लगें तो ये कंडीशन धीरे-धीरे सीरियस होने लगती है। इससे कानों में कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसा होने पर कानों मे

ear cancer

कान में संक्रमण
कान में किसी तरह का संक्रमण कैंसर की तरफ इशारा करता है। इस समस्या को ठीक होने में एक महीने से भी ज्यादा का समय लग जाता है। यह गांठ की तरह होता है जो दिखने में गुलाबी रंग का होता है। अगर मरीज को अपने कान के आसपास इस तरह की समस्या दिखाई दे तो बिना देर किए डॉक्टर से संपंर्क करें।  

सुनाई देना बंद होना
अगर मरीज को पूरी तरह से सुनाई देना बंद हो गया है तो यह कान के कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस तरह के मामलों में मरीज को अकसर सिर दर्द व चक्कर आने की शिकायत होती है। इसके अलावा मरीज के कानों का बजना, अलसर की शुरुआत व रक्त का निकलना जैसी समस्याएं भी देखी जाती हैं।

Latest Lifestyle News