A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कमाल आर खान को हुआ जानलेवा पेट का कैंसर, आप भी भूलकर भी न करें इन संकेतों को इग्नोर

कमाल आर खान को हुआ जानलेवा पेट का कैंसर, आप भी भूलकर भी न करें इन संकेतों को इग्नोर

एक्टर कमाल आर खान यानी KKR ने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें पेट का कैंसर है जो तीसरे स्टेज पर है, साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि उनके पास सिर्फ 1 से 2 साल का ही वक्त है। जानिए क्या है पेट का कैंसर, लक्षण, कारण और बचने के उपाय...

Stomach Cancer

पेट कैंसर से बचने के उपाय

  • अगर कोई कोई भी लक्षण समझ आ रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • अगर डॉक्टर को लगा तो वह एक फेकल ऑकल्टक ब्लड टेस्ट कर सकते हैं जिससे स्‍टूल में ब्‍लड की छोटी से छोटी मात्रा का भी पता लग जाता है।
  • अगर इससे भी नहीं दिखा तो अगला परीक्षण  अपर इन्डोकस्कोपी या अपर गैस्ट्रा इंटेस्टिननल (जीआई) रेडियोग्राफ होगा।
  • अगर किसी भी टेस्‍ट से कैंसर का पता चलता है तो डॉक्टर एक बायोप्सी करेंगे जिसमें प्रयोगशाला में जांच के लिए पेट के एक छोटे से टिश्यू को बाहर निकाला जाता है। अक्सर यह इन्डोस्कोपी के दौरान किया जा सकता है। पेट के कैंसर की पुष्टि हेतु बॉयोप्सी जरूरी है।

Latest Lifestyle News