A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ PadMan के बाद PadWomen को जानिए, जिन्होंने 26 साल नहीं किया सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल

PadMan के बाद PadWomen को जानिए, जिन्होंने 26 साल नहीं किया सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल

PadMan: अभी तक सभी पैडमैन के बारे में जानते हैं यहां हम आपको देश की पैडवुमन से मिलवा रहे हैं लेकिन आपको इस बात ही हैरानी होगी कि 26 साल उन्होंने खुद सैनेटरी नैपकीन यूज नहीं किया है।

padwomen maya

काम को लेकर कही ये बात
माया ने बताया कि वह 2 तरह के पैड्स बनाती है।  एक तो वुड पल्प और कॉटन का इस्तेमाल कर और दूसरा पॉलीमर शीट के साथ बनाते है। इन्हें बनाते समय इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि  महिलाओं और दूसरों के हाइजीन में कोई कमी न हो।

फिल्म पैडमैन को लेकर कही ये बात
पैडमैन फिल्म को लेकर माया ने कहा कि अच्छा बात है कि शे युवाओं को महावारी और पीरियड्स के बारें में पता चलेगा। जिसको लेकर जागरुकता फैलेगे, लेकिन जहां मैं काम करती हूं वह आदिवासी लोग है। जहां पर न तो लाइट है न ही थियटर और ना ही इंटरनेट। इसलिए यहां के लोगों को जागरुक करने के लिए जमीन में चलना पड़ेगा।

पैडवुमन नाम को लेकर कही ये बात
इस बारें में माया ने कहा कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता है कि लोग मुझे क्या कहते है। बस लोग पीरियड्स और पैड्स दोनों के बारें में जानें और समझे। जिससे कि महिलाएं हमेशा स्वस्थ रहें। पैडवूमन माया ने यह सब बाते एक इंटरव्यू कही।

Latest Lifestyle News