A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ एल्कोहल से सेहत को नुकसान ही नहीं बल्कि आश्चर्यजनक फायदे भी है, जानिए

एल्कोहल से सेहत को नुकसान ही नहीं बल्कि आश्चर्यजनक फायदे भी है, जानिए

अब आप ये सोच रहे होगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। एल्कोहल को रगड़ने मात्र से आपको कई छोटी-छोटी बीमारियों से निजात मिल जाएगा। जानिए एल्कोहल को शरीर में रगड़ने से किन बीमारियों से मिलेगा निजात।

cold sore

होंठो के पास के लाल रंग के चकत्ते से दिलाएं निजात
सर्दियों में हमेशा आपने देखा होगा कि होंठो के पास लाल रंग के चकत्ते हो जाते है। कई बार तो यह फीवर के कारण भी होता है। आमतौर पर इसे कोल्ड सोर भी कहते है। इसमें काफी दर्द भी होता है। अगर आपको भी ये समस्या है, तो आप उस जगह पर एल्कोहल लगा लें। 10 मिनट लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें। लगातार दो दिन करने पर आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगा।

जख्म भरे
एल्कोहल में ऐसे गुण पाएं जाते है। जिससे कि यह आसानी जख्म को भी भर देता है। इसके लिए कॉटन बॉल में थोड़ा सा एल्कोहल लेकर जख्म में लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। शुरूआत में आपको हल्‍की सी जलन महसूस होगी लेकिन घाव में इंफेक्‍शन नहीं होगा।

अगर कान में चला जाएं पानी
कई बात होता है कि शॉवर, स्विमिंग या और किसी तरह कान में पानी चला जाता है। जिसके कारण आपको समस्या होती है। न ही आपको ठीक से सुनाई देता है। इसके साथ ही इंफेक्शन का भी डर रहता है। अगर आपके साथ ऐसा हो जाता है तो आप एल्कोहल और विनेगर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए एल्‍कोहल की बूंद और विनेगर को मिक्स कर डॉपर की मदद से कान के पास रगड़े। इससे कान का पानी सूख जाएगा और वही विनेगर कान का इंफेक्शन दूर करेगा।

Latest Lifestyle News