A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ मुंह से आती है बदबू तो न ले हल्के में हो सकती है ये गंभीर बीमारी

मुंह से आती है बदबू तो न ले हल्के में हो सकती है ये गंभीर बीमारी

जब सुबह के वक्त हम सो के उठते हैं तो मुंह से बदबू आना लाजमी है लेकिन ब्रश करने के बाद भी आपके मुंह से रेगुलर बदबू आती है तो समझ जाइये कई तरह के बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। आज आपको बताएंगे कि मुंह से बदबू आने के क्या-क्या कारण हो सकते हैं।

Gum Problem

इन्फेक्शन
सही तरीके से ब्रश न करने के कारण दांतों में बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं। ऐसे में मुंह में इन्फेक्शन होने लगता है और बदबू आने लगती है।

मसूड़ो की प्रॉब्लम
मसूड़ों में पेरियोडोंटल की प्रॉब्लम बैक्टीरिया से निकलने वाले चिपचिपे तत्व के कारण होती है।

ड्राय माउथ
सलाइवा हमारे मुंह को क्लीन रखता है। मुंह में सलाइवा कम बनने के कारण जेरोस्टोमिया या ड्राय माउथ की प्रॉब्लम होने लगती है। ऐसे में मुंह में बदबू आने लगती है।

Latest Lifestyle News