A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ एक कप लहसुन वाली चाय, कैंसर को हमेशा रखेगी आपसे दूर, जानिए इसके और भी फायदें

एक कप लहसुन वाली चाय, कैंसर को हमेशा रखेगी आपसे दूर, जानिए इसके और भी फायदें

लहसुन की चाय बनाने की विधि: इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी उबाल लें। इसके बाद इसमें कसे हुए अदरक और लहसुन को पीसकर डालें। 15 से 20 मिनट तक इसे पकने दें। 

garlic tea

रक्त होता है शुद्ध- लहसुन की चाय का सेवन करने से शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ आसानी से बाहर निकल जाते हैं। इससे रक्त शुद्ध रहता है और स्किन संबंधी तमाम बीमारियों से निजात मिलती है।

दिल रहता है सेहतमंद – लहसुन की चाय का सेवन करने से शरीर में रक्त-प्रवाह दुरुस्त रहता है। इससे आपको दिल संबंधी बीमारिया नहीं होती हैं।

Latest Lifestyle News