A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ स्लो पॉइजन स्मॉग से बचने के लिए घर पर लगाएं ये पौधे, मिलेगी शुद्ध हवा

स्लो पॉइजन स्मॉग से बचने के लिए घर पर लगाएं ये पौधे, मिलेगी शुद्ध हवा

कुछ पौधे ऐसे होते हैं कि हमारे घरों, सार्वजनिक स्थलों और कार्यालयों के अंदर की हानिकारक गैसों को 85% तक अपने अंदर समा लेते हैं।ये पौधे सिर्फ़ हानिकारक गैसों से निपटारा ही नहीं करते, बल्कि घरों को सुंदर भी बनाते हैं। जानिए इन पौधों के बारें में।

mother in law tounge plant

’मदर-इन-लॉ टंग’
यह वातावरण से सभी प्रकार के प्रदूषित हवा को खत्म कर देता है। इसके साथ ही रात के समय ये ऑक्सीजन छोड़ता है। जिससे कि आप आराम से सो सकते है।

शांत लिली
यह आसानी से किसी भी घर में दिख जाता है। यह हानिकारक गैसो को खत्म करता है। साथ ही धूल के कणों से भी निजात दिलाता है। जिससे हवा शुद्ध होती है।

Latest Lifestyle News