A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ रोज़ाना की भागदौड़ में इन 6 खतरनाक लक्षणों की न करें अनदेखी

रोज़ाना की भागदौड़ में इन 6 खतरनाक लक्षणों की न करें अनदेखी

हमारे शरीर के विभिन्न अंग जैसे आंखें, स्किन, बाल, नाखून आदि शरीर में आई किसी कमी का संकेत देते रहते हैं, हमें उनकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खास संकेतों के बारे में, जिनका वक्त रहते ध्यान रखने पर आप खुद को सेहतमंद बना

nails

नाखूनों का सफेद होना
यदि अपके नाखून सफेद हो रहे हो तो ये एनीमिया के लक्षण होते है और नीले नाखून हार्ट डिजीज़ के लक्षण बताते हैं। साथ ही मुड़े हुए नाखून थाइरॉयड होने के संकेत देते हैं। इससे बचाव के लिए आप कैल्शियम से भरपूर डाइट लें। ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें ऐसा करने से आप इन बीमारियों से बच सकते हैं।

 चेहरे पर झुर्रियां पड़ना
हमारे चेहरे की त्वचा काफी नाजुक होती है। अगर कम उम्र में आपकी स्किन में झुर्रियां पड़ने लगे तो ये ऑस्टियोपोरोसिस का संकेत देता है और लाल चकते पड़ना चर्म रोग का कारण हो सकता है। स्किन का ड्रॉय होना थाइरॉयड या किडनी प्रॉब्लम का भी संकेत देता है। इससे बचाव के लिए आप भरपूर मात्रा में पानी पिएं, मेडिटेशन करें और ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें। इससे आप इन बीमारियो पर भी काबू पा सकेंगे।

 दांतों का गिरना
अगर आपके दांत समय से पहले गिर रहे हो तो इसकी वजह ऑस्टियोपोरोसिस हो सकता है और दांतों की टूट-फूट का कारण किडनी प्रॉब्लम भी हो सकती है। इससे बचाव के लिए आप कैल्शियम और विटामिन-डी की खुराक को बढ़ाएं और खूब पानी पीएं इससे आपका बल्डप्रेशर भी कंट्रोल होगा।

ये भी पढ़े

Latest Lifestyle News