A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ बिना डाइट को फॉलो करें रोजाना पीएं ग्रीन कॉफी, हो जाएगा आसानी से वजन कम

बिना डाइट को फॉलो करें रोजाना पीएं ग्रीन कॉफी, हो जाएगा आसानी से वजन कम

जो लोग सामान्य कॉफी पीने के शौकीन हैं उनका वजन कम नहीं होता क्योंकि इसे असरकारक तत्व भूनने के ... यदि आप नियमित रूप से ग्रीन कॉफी यानी हरी काफी का सेवन करते हैं तो ग्रीन कॉफी में मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड ...

green coffee

  • अगर आप इसका सेवन खाली पेट रोजाना करें तो आपका वजन आसानी से कम हो सकता है। आमतौर में माना जाता है कि खाली पेट चाय या कॉफी पीने से आपको एसिडिटी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है।
  • शोधों के अनुसार अगर आप अपना वजन कम करना चाहते है और डाइट फॉलों नहीं करना चाहते है, तो आप ग्रीन कॉफी का सेवन करें।
  • इसका सेवन करने से आप एक माह में कम से कम 2 किलों वजन कम कर लेगें।
  • अगर आप रेगुलर रुप से इसका सेवन करेगें तो इसमें मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड आपकी आहार नली में शुगर की मात्रा को कम कर देगा। जिससे कारण फैट आसानी से जल्दी से खत्म हो जाता है।
  • इसमें मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड आपके मूड को अच्छा बना देती है। साइको फॉर्मेसी में एक शोध सामने आई। साल 2012 में एक शोध किया गया जिसके मुताबिक कैफीनयुक्त और कैफीन रहित दोनों ही कॉफी जिनमें इसमें मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड होता है। वह आपके मूड को सकारात्म बनाने में मदद करता है। खासतौर में अधिक उम्र वालों को जरुर फायदा करता है।

Latest Lifestyle News