A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जानिए क्या है ये इन्सेफेलाइटिस या जापानी बुखार, ये है लक्षण और बचाव के उपाय

जानिए क्या है ये इन्सेफेलाइटिस या जापानी बुखार, ये है लक्षण और बचाव के उपाय

गोरखपुर पर कहर बन कर टूटा इन्सेफेलाइटिस का दूसरा नाम जपानी बुखार है। यह करीब 90 साल पुरानी जानलेवा बीमारी है, लेकिन अभी तक इसका एंटी वायरल ड्रग उपलब्ध नहीं है। जानिए लक्षण और बचने के उपाय...

encephalitis

ये है लक्षण

  • जो भी इस बीमारी से ग्रसित होता है। उनमें से 70 फीसदी लोगों की मौत हो जाती है। इसके अलावा इसके ये लक्षण है।
  • बुखार, सिरदर्द, अतिसवेंदनशील होना, लाकवा मारना, पागनपन के दौरे पड़ना, आधे लोगों की स्थिति तो कोमा में जाने तक की हो जाती है।
  • अगर कोई छोटा बच्चा ज्यादा देर रोता है, भूख की कमी, उल्टी, बुखार आदि के लक्षण भी नजर आते है।

अगली स्लाइड में पढ़े लक्षण और बचने के उपाय

Latest Lifestyle News