A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान! कही आप भी ज्यादा तंग कपड़े तो नहीं पहनती

सावधान! कही आप भी ज्यादा तंग कपड़े तो नहीं पहनती

विशेषज्ञों का कहना है कि चुस्त कपड़े पहनने से पीठ दर्द की समस्या से भी जूझना पड़ सकता है। चुस्त कपड़े पहनने से आपकी रीढ़ की हड्डी पर दबाव पड़ता है, जो पीठ दर्द का कारण है। जानिए तंग कपड़े पहनना आपका सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदेय।

neckles

गले में भारी आभूषण पहनना  
गले में भारी आभूषण पहनने से भी मांसपेशियों, नसों और गले के जोड़ों पर दबाव पड़ता है।

एकतरफा बाल रखना
सिर के एकतरफ बालों को रखने से यह फैशनेबल लगता हो। लेकिन यह गर्दन के लिए काफी तकलीफदेह हो सकता है। इससे सिर एक तरफ और ठोड़ी दूसरी तरफ झुक जाती है। यह स्थिति गर्दन के लिए नुकसानदायक है।

Latest Lifestyle News